last budget of UPA in 2014 was Rs 16 lakh crore. Today the budget has increased three times to Rs 48 lakh crore: Prime Minister Modi.
 
        दिल्ली , कॉन्फ्रेंडेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज सीआईआई द्वारा 2024-25 के बजट पर आयोजित “पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, अमरीका और चीन के बाद भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। अभी हम दुनिया की 5वीं आर्थिक शक्ति हैं। ग्लोबल जीडीपी में भारत की 16 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। और अब भारत का टारगेट वैश्विक स्तर पर तीसरे नंबर की इकोनॉमी है।

“पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस” को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, विदेशी निवेशक उत्सुकता से भारत की ओर देख रहे हैं। घरेलू उद्योग को आगे आकर इस ‘सुनहरे अवसर’ का लाभ उठाना चाहिए। यह भारतीय उद्योग के लिए स्वर्णिम अवसर है। हमें इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने उद्योगपतियों को वेल्थ क्रिएटर बताते हुए उन्हें भारत की विकास यात्रा में ड्राइविंग फोर्स बताया।
प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर निशाना साधा, कहा यूपीए सरकार के बजट के दौरान बड़ी घोषणाएं इसलिए की जाती थीं कि जीडीपी की सेहत अच्छी दिखे। पर सच्चाई यह है कि यूपीए के बजट में जो घोषणाएं होती थी वो भी जमीन पर उतरती ही नहीं थी। ये लोग इंफ्रास्ट्रक्चर पर तय की गई घोषित राशि भी नहीं खर्च पाते थे। हमने 10 साल में इस स्थिति को बदला है।
प्रधानमंत्री मोदी बोले, 2014 में यूपीए का अंतिम बजट 16 लाख करोड़ रूपए का था। आज बजट तीन गुना बढक़र 48 लाख करोड़ रूपए पहुंच गया है। 2014 में यूपीए सरकार का कैपिटल एक्सपेंडिचर बजट 2 लाख करोड़ रुपए था। 10 साल बाद 2024 में कैपिटल एक्सपेंडिचर बजट 5 गुना बढक़र 11.11 लाख करोड़ रुपए है। 2014 में 50 करोड़ कमाने वाली एमएसएमई को 30त्न कॉरपोरेट टैक्स देना होता था, आज यह रेट 22 फीसदी है। 2014 में कंपनियां 30 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देती थीं, आज 400 करोड़ रुपए तक की आय वाली कंपनियों के लिए यह रेट 25 फीसदी है।
हमने यूपीए सरकार के 10 वर्षों की तुलना में रेलवे बजट को 8 गुना, राजमार्ग बजट को 8 गुना, कृषि बजट को 4 गुना और रक्षा बजट को दोगुने से अधिक बढ़ाया है।
The last budget of UPA in 2014 was Rs 16 lakh crore. Today the budget has increased three times to Rs 48 lakh crore: Prime Minister Modi.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                