केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और सीपीएम में गठबंधन हो गया है। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। चुनाव के परिणाम चार अक्टूबर को आएंगे।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर मीटिंग की। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की बैठक गुरुवार को श्रीनगर में हुई। नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 90 सीटों पर दोनों दल एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा- ज्यादातर सीटों पर गठबंधन फाइनल हो चुका है, जबकि कुछ सीटों पर सहमति बननी बाकी है। दोनों ही पार्टियां कुछ सीटों पर अड़ी हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर आज अंतिम दौर की बैठक होगी।
राहुल गांधी ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा, जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी। लोकसभा चुनाव में हमने पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। अब उनकी छाती 56 इंच की नहीं रही। वे कंधे झुकाकर चलते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम जम्मू-कश्मीर चुनाव जीतेंगे तो सारा हिंदुस्तान हमारे कब्जे में आएगा।
370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में 6 नई सीटें जोड़ी गई है। जम्मू डिवीजन में परिसीमन से पहले 37 सीटें थीं, जो अब 43 हो गई हैं। इससे बीजेपी को फायदा मिल सकता है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जम्मू डिवीजन की 43 सीटों में 34 सीटें ऐसी हैं, जो या तो हिंदू बहुल हैं और या फिर हिंदू मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। ऐसे में अब, बीजेपी का ये सभी 34 सीटें पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।
Alliance formed between Congress, National Conference and CPM for the assembly elections in the Union Territory of Jammu and Kashmir.