Bharat Ratna Govind Ballabh Pant Ji’s 137th Birth Anniversary Celebration: Minister Saurabh Bahuguna called for saving the new young generation by ending the drug trade spreading in Uttarakhand state.
 
        देहरादून, भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती पर देश भर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उनका स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। देहरादून में आई आर डी टी सभागार सर्वे चौक में भी स्व० गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संबोधित किया। उन्होंने भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि हमें समय-समय पर उत्तराखंड एवं देश के महान विभूतियों को याद करना चाहिए और उनसे सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार उनके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम से समाज को नई दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के द्वारा समाज में हो रहे छुआछूत जैसी कुरीतियों को लेकर समाज को जागृत करने का काम किया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंत जी के द्वारा किए गए कार्य को आज की युवा पीढ़ी को एक नई सीख के रूप में लेना चाहिए और कि विषम परिस्थितियों से आगे बढ़कर उन्होंने समाज में एक नया कृतिमान स्थापित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन ‘भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति’ एवं :हिमालयन अभ्युदय सामाजिक संस्थान’ व विशेष सहयोग संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड’ के तत्वाधान में किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, सुनील कुमार जैन चेयरमैन तुलाज इंस्टीट्यूट, डॉ० सुमिता प्रभाकर द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मंत्री सौरव बहुगुणा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से आज की नई युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि हम सब लोगों को मिलकर उत्तराखंड राज्य में फैल रहे नशे के व्यापार को खत्म कर नई युवा पीढ़ी को बचाना है ताकि आज का युवा नई सोच के साथ इस देश को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी अहम भूमिका स्थापित कर सके। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व की सरकार के द्वारा कई कार्य किया जा रहे हैं और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कई योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड प्रदेश का निरंतर विकास आगे की ओर बढ़ रहा है।
कार्यक्रम संयोजक राकेश डोभाल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया और कहा कि हमारी समिति के द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती पर आप सब लोग उपस्थित हुए समिति आपका आभार व्यक्त करती है।
इस दौरान उत्तराखण्ड के स्तंभ के रूप में रमिंद्री मंद्रवाल को सामाजिक क्षेत्र, विमल नौटियाल को जैविक खेती, दीप प्रकाश नौटियाल को शिक्षा एवं समाजिक क्षेत्र, वैभव गोयल को युवा फिल्म निर्माता एवं रेखा रतूड़ी को योग में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम सहसयोजक प्रदीप कुमार , आर जे काव्या, हिमालयन अभ्युदय सामाजिक संस्थान की सचिव डॉ भावना डोभाल, हिमालयन विकास एवं शोध फाउंडेशन के अध्यक्ष कपिल सामंत, प्रकृति फाउंडेशन के सचिव दर्शन लाल, उमा नरेश तिवारी, अवधेश तिवारी, महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता डॉ अंजलि सेमवाल, बृजपाल रावत, कु० साक्षी शंकर, प्रभात कुमार, प्रगति रावत, आयुषी पैनौली, अनिल रस्तोगी, संजय खंडूरी एवं विभिन्न स्कूल/कॉलेजों के छात्र/छात्राएं जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल, तुलाज इंस्टीटयूट, सनराइज एकेडमी, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, शिवालिक आयुर्वेदिक कॉलेज झाझरा, निर्वाणा योगशाला, महिला आई टी आई सर्वे चौक के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
Bharat Ratna Govind Ballabh Pant Ji’s 137th Birth Anniversary Celebration: Minister Saurabh Bahuguna called for saving the new young generation by ending the drug trade spreading in Uttarakhand state.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                