दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जम्मू-कश्मीर के जसरोटा की रैली में दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले वह मरेंगे नहीं’ पर कांग्रेस ने पार्टी का रुख स्पष्ट किया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को कहा गया कि, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नफरत नहीं, बल्कि भारत से मोहब्बत करती है तथा भारतीय जनता पार्टी जैसी ‘समाज को बांटने वाली’ ताकत से देश को मुक्त कराने के प्रयास से बड़ी देशभक्ति कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘चंगुल’ से देश को आजाद कराना कांग्रेस का लक्ष्य है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जम्मू-कश्मीर में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी को सोमवार को ”अत्यंत खराब और अपमानजनक” करार दिया। शाह ने कहा कि ”कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए” खड़गे ने यह कहकर अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम बिना वजह ही घसीटा कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे। कांग्रेस को नरेन्द्र मोदी जी से नफरत है। इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों के मन में पीएम मोदी से कितनी नफरत और डर है कि वे लगातार उन्हीं के बारे में सोच रहे हैं। गृह मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के लंबे स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए कहा, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह लंबा, स्वस्थ जीवन जिएं। वह कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर टिप्पणी करते हुए पवन खेड़ा ने कहा, उन्होंने गलत कहा है। हमें मोदी से नफरत नहीं है, हमें भारत से मोहब्बत है। इसलिए मोदी जी के चंगुल से इस देश को आजाद कराना है। यह हमारा ध्येय और लक्ष्य है।” उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”भाजपा जैसी ‘समाज को बांटने वाली’ ताकतों से देश को मुक्त कराने की कोशिश से अधिक देशभक्ति कुछ भी नहीं है।”
Home Minister Amit Shah termed Congress president Mallikarjun Kharge’s remarks on Prime Minister Narendra Modi in Jammu and Kashmir as “extremely bad and derogatory”.