October 31, 2025

राहुल गांधी ने भारत की विकास दर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला

दिल्ली , काग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की विकास दर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4 फीसदी पर आ गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती है जबतक इसका फायदा कुछ गिने चुने लोगों को दिया जाता रहेगा। देश के किसान मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है।

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कुछ आर्थिक आंकड़े भी शेयर कर बताया कि, खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी पहले से ही 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है पिछले 5 साल में मजदूरों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों की आमदनी या तो ठहर गई है या फिर काफी कम हो गई है. आमदनी कम होने से मांग में भी कमी आई है. 10 लाख से कम कीमत वाले कारों की बिक्री में हिस्सेदारी घटकर 50 फीसदी से कम हो गई है जो कि 2018-19 में 80 फीसदी थी।

कांग्रेस नेता ने सस्ते घरों की बिक्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुल घरों की बिक्री में इसकी हिस्सेदारी करीब 22 फीसदी रह गई है जो कि पिछले साल 38 फीसदी थी। इसके अलावा एफएमसीजी प्रोडक्ट की मांग पहले से ही कम होती जा रही है। कॉरपोरेट टैक्स का हिस्सा पिछले 10 साल में 7 फीसदी कम हुआ है जबकि इनकम टैक्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Rahul Gandhi attacked the central government over India’s growth rate

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.