December 20, 2025

भाजपा प्रवक्ता सांसद संबित पात्रा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बताया “उच्चतम दर्जे का देशद्रोही”

दिल्ली , भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को “उच्चतम दर्जे का देशद्रोही” बताते हुए भारत विरोधी विचार रखने वाले विदेशी संस्थाओं के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया। आज गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पात्रा ने एक ‘त्रिकोण’ का जिक्र किया और कहा कि, त्रिकोण के एक तरफ संयुक्त राज्य अमेरिका में बैठे जॉर्ज सोरोस और अमेरिका की कुछ एजेंसियों के साथ उनका फाउंडेशन है, त्रिकोण के दूसरी तरफ संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) नामक एक बड़ा समाचार पोर्टल है। और त्रिकोण के तीसरी तरफ राहुल गांधी हैं। उच्चतम स्तर के देशद्रोही।

‌संबित पात्रा ने स्पष्ट किया कि, नेता प्रतिपक्ष को देशद्रोही कहने में उन्हें कोई झिझक नहीं है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित वैश्विक मीडिया एजेंसी OCCRP उन लोगों के लिए काम करती है जो इसे फंड करते हैं। उन्होंने ऐसे कुछ उदाहरण भी दिए जब कांग्रेस नेता ने ओसीसीआरपी की रिपोर्टों का इस्तेमाल किया, जिनका लक्ष्य भारत को बदनाम करना था।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की संसद, सरकार और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया। दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल में कांग्रेस को घेरने का प्रयास करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पूछने के लिए कुछ सवाल उठाए जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और दोनों पक्षों की नोकझोंक के बीच सदन की बैठक दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि पार्टी निशिकांत दुबे पर माफी मांगने का दबाव बनाएगी।

बता दें कि, एक तरफ भारतीय जनता पार्टी विरोधी दलों पर हमलावर है। दूसरी तरफ संसद में विपक्षी दलों के नेता लगातार अदाणी मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग की जा रही है। आज एक बार फिर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेता शामिल हुए।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.