December 19, 2025

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा में दिया पहला भाषण:संविधान, कारोबारी गौतम अदानी पर लगे आरोपों, आरक्षण और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया।

दिल्ली , कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 13 दिसंबर 2024, शुक्रवार को लोकसभा में अपने पहले भाषण में संविधान, कारोबारी गौतम अदानी पर लगे आरोपों, आरक्षण और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया।

‌प्रियंका गांधी ने कहा कि संविधान ‘सुरक्षा कवच’ है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी, इसे तोड़ने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की कम सीटों ने उसे अक्सर संविधान के बारे में बात करने के लिए मजबूर कर दिया है। बीजेपी की लोकसभा सीटें कम नहीं आती तो वो संविधान बदलने का काम शुरू कर चुकी होती।

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, “प्रधानमंत्री जी संसद में संविधान की किताब को माथे से लगाते हैं लेकिन संभल, हाथरस और मणिपुर में जब न्याय की गुहार उठती है, तो उनके माथे पर शिकन तक नहीं आती। शायद ये समझ नहीं पाए हैं कि भारत का संविधान, संघ का विधान नहीं है।

उन्होंने देश में जाति जनगणना कराने की अपील की और कहा कि इससे हर नागरिक की स्थिति का पता कर उसके मुताबिक़ नीतियां बनाई जा सकेंगी।

प्रियंका गांधी ने कारोबारी गौतम अदानी पर लगाए गए कथित आरोपों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि, “सरकार अदानी पर अमेरिका में लगाए गए आरोपों पर संसद में बहस कराने को तैयार नहीं है, क्योंकि मोदी सरकार आम आदमी नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों के हितों को आगे बढ़ा रही है।

सरकार ने सब कुछ इन उद्योगपतियों के हाथों बेच दिया है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी संसद में अक्सर अतीत की बात करती है। “वो लोग कहते हैं नेहरू ने क्या किया। आप वर्तमान की बात कीजिए। आप क्या कर रहे हैं, आपकी क्या ज़िम्मेदारी है, ये बात देश को बताइए। क्या ये ज़िम्मेदारी जवाहरलाल नेहरू की है? जवाहरलाल नेहरू का ज़िक्र करते हुए कहा, “एक नाम आप कभी-कभी लेने में हिचकिचाते हैं और उनके काम का ज़िक्र करने से बचते हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बीएचईएल, सेल, गेल ओएनजीसी, एनटीपीसी, रेलवे, आईआईट, आईआईएम, ऑयल रिफाइनरी और कई सार्वजनिक उपक्रम लगवाए।

“उनका नाम किताबों से मिटाया जा सकता है, भाषणों से हटाया जा सकता है, लेकिन देश की आज़ादी और इसके निर्माण में उनकी भूमिका को कभी मिटाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा, “इंदिरा जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करवाया। कांग्रेस की सरकार में शिक्षा और भोजन का अधिकार मिला। जनता का भरोसा मिला। पहले संसद चलती थी तो लोगों को उम्मीद होती थी कि सरकार और महंगाई और बेरोज़गारी का कोई रास्ता निकालेगी। लोग मानते थे कि कोई नीति भारतीय बाज़ार को मज़बूत बनाने के लिए बनेगी।

Congress leader Priyanka Gandhi gave her first speech in Lok Sabha: raised the issue of constitution, allegations against businessman Gautam Adani, reservation and caste census.

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.