दिल्ली , संसद के बजट सत्र के चौथे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को दौरान विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार इस जगह पर राष्ट्रपति जी के संबोधन का आभार व्यक्त करने का मौका दिया है।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरक्षण के मुद्दे पर सवाल 3 कि, जाति की बात करना कुछ लोगों के लिए फैशन है। 30-35 साल से ओबीसी समाज के लिए आयोग बनाने की मांग हो रही थी, हमने उसको संवैधानिक दर्जा दिया। विजन क्या होता है? काम करने पर पता चलता है। सत्ता को सामान्य आदमी तक पहुंचाना सरकार का काम होता है। सत्ता को सामान्य आदमी तक पहुंचाना सरकार का काम होता है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर पूर्णि से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम के इस बयान पर पप्पू यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के ‘सहयोग’ से ही उनके सहयोगी दल लोजपा के एक ही परिवार के तीन लोग सांसद बने हैं। पीएम मोदी के भाषण पर जवाब देते हुए सांसद पप्पू यादव ने X पर पोस्ट कर लिखा, “मोदी जी का थोड़ा ज्ञानवर्द्धन करते हैं। उन्होंने पूछा एक वक्त में एक ही दलित परिवार के तीन सांसद हुए हैं क्या?””उनके ही सहयोग से उनके सहयोगी दल लोजपा से एक ही कालखंड में, उनके दोनों कार्यकाल में दो-दो बार दलित समुदाय के एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं। चिराग पासवान जी से पूछ लीजिए।