शेयर मार्केट, भारतीय शेयर बाजार में लगातार 10वें दिन भी गिरावट दर्ज हुई। यह गिरावट विदेशी निवेशकों द्वारा निरंतर बिकवाली और कारोबार युद्ध के बढ़ते खतरे जैसी कई कारणों से हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी50 इंडेक्स 36.65 अंकों की गिरावट के साथ 22,082.65 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 96.01 अंकों की गिरावट के साथ 72,989.93 पर आकर स्थिर हुआ। गौरतलब है कि पिछले 10 सालों में निफ्टी में लगभग 4% की गिरावट आई है।
आज मंगलवार को भारतीय रुपया 9 पैसे बढ़कर 87.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की क्लोजिंग 87.36 के स्तर पर हुई थी।