December 21, 2025

पहलगाम आतंकी हमले में विदेशी नागरिकों समेत 26 की मौत, 11 बजे होगी CCS की बैठक,हेल्प लाइन नबर के लिए चेक करें।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने हवाई अड्डे पर एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव के साथ संक्षिप्त बैठक की।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 26 पर्यटक मारे गए हैं। आतंकियों द्वारा एक विशेष धर्म को निशाना रखते हुए हत्याएं की गई। इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद सुरक्षा बल वहां पहुंचे। हमले की जिम्मेदारी लश्करे तैयबा ने ली है। यह कयास लगाए जा रहे हैं की पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुनीर ने हाल ही में भड़काऊ भाषण दिया जिससे प्रेरित होकर घाटी में इस जानलेवा कृत्य को अंजाम दिया गया। अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट के भारत दौरे को भी आतंकी हमले से जोड़ा जा रहा है, आतंकी घाटी की शांति से बौखलाई थे इसलिए अंतराष्ट्रीय मंच में घाटी में अशांति दिखाने के लिए यह आतंकी हमला किया गया।

पुलिस ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों में पर्यटकों के लिए अक्सर आने वाले स्थान पर संभावित आतंकी हमले का संकेत दिया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है और फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है।

यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और उन पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जो अक्सर इस जगह पर आते हैं। इस जगह को अक्सर अपने लंबे, हरे-भरे घास के मैदानों के कारण ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर को काम पर लगाया है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने टट्टुओं पर घास के मैदानों से नीचे उतारा। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सालों से आतंकवाद से जूझ रहे कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। साथ ही, 38 दिवसीय अमरनाथ तीर्थयात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – आपातकालीन नियंत्रण कक्ष – श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651, आदिल फरीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623।

https://x.com/IshaniKrishnaa/status/1914729740877074750

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.