प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने आदमपुर एयरबेस पर की लेंडिंग:आदमपुर एयरबेस पर हमले के झूठे दावों की खोली पोल,
 
        Delhi, 13 May 2025,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर विमान से पहुंचे। यहां पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों और अफसरों से 1 घंटे तक मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस अपना विमान उतारकर पाकिस्तान द्वारा आदमपुर एयरबेस पर हमले के झूठे दावों की पोल खोल दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेसपहुंचे। उन्होंने आज सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी और पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पर लेंडिंग की। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी 1 घंटे तक रहे और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एयरफोर्स के जवानों के साथ तस्वीरें साझा की हैं।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बिल्कुल स्पष्ट संदेश दिया कि, पाकिस्तान अगर अपने यहां आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करता है तो उसे और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। ‘हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, पर ही होगी।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                