December 21, 2025

एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने माणा पुष्कर कुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक चमोली, श्री सर्वेश पंवार महोदय ने आज माणा में प्रचलित पुष्कर कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनका यह दौरा पुष्कर कुंभ में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा मौजूदा सुरक्षा इंतजामात को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से था।       

एसपी सर्वेश पंवार ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के लिए की गई सभी प्रकार की तैयारियों और उपायों का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए आस्था के प्रमुख केंद्र माने जाने वाले केशव प्रयाग संगम स्थल का दौरा किया, जहां पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं।

 

संगम स्थल और उसके आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत, एसपी पंवार ने वहां ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और एसडीआरएफ जवानों से सीधे संवाद किया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्कर कुंभ एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है और यहां पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने केशव प्रयाग तक जाने वाले तुलनात्मक रूप से संकरे पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया और उस मार्ग पर तैनात जवानों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी पंवार ने बल देते हुए कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी पूरी निष्ठा, मुस्तैदी और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने विशेष तौर पर इस बात पर जोर दिया कि वे श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता और सम्मानपूर्वक व्यवहार करें तथा भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनावश्यक अव्यवस्था या भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। एसपी ने किसी भी संभावित आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र और विभिन्न सुरक्षा इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। अंत में, उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों को हर समय अत्यंत सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, चौकी प्रभारी माणा विजय प्रकाश व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.