Madhyapradesh, 27 May 2025,
भाजपा से जुड़े मनोहर लाल धाकड़ महिला मित्र के साथ सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें करने के आरोपों से घिरे हुए हैं। वहीं भाजपा ने सफाई दी कि मनोहर लाल पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। धाकड़ पर सामाजिक मर्यादाओं की सीमा लांघ कर खुले आम महिला मित्र के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। भारतीय जनता पार्टी नेता मनोहर लाल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 सार्वजनिक अश्लीलता, धारा 286 लापरवाही से खतरा पैदा करना, और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने धाकड़ को अदालत में पेश किया। अदालत द्वारा धाकड़ को जेल भेज दिया गया। दूसरे दिन अदालत ने वकील की दलीलों को सुनने के बाद धाकड़ को जमानत दे दी। बाद में गरोठ उपजेल से धाकड़ रिहा हो गए। धाकड़ के वकील संजय कुमार सोनी ने आरोपों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं। वकील ने वीडियो का फोरेंसिक टेस्ट कराने की मांग करते हुए कहा कि यह एआई से एडिट किया गया हो सकता है।
पिछले दिनों मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में , मनोहर लाल धाकड़ एवं महिला मित्र पर आपत्तिजनक और अमर्यादित आचरण करने के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद बीजेपी ने सफाई दी कि मनोहर लाल पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। बल्कि उनकी पत्नी बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं।
उधर मनोहर लाल ने मीडिया को बातचीत में कहा, “ये सभी आरोप फर्जी है। महिला से मेरा कोई संबंध नहीं है। गाड़ी भी मेरी नहीं थी। मैंने उक्त गाड़ी बेच दी थी। मैं न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से रखूंगा। मेरी छवि खराब करने की नियत से ऐसे भ्रामक आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।
पुलिस इस मामले में लगाए गए आरोपों की प्रामाणिकता की जांच के साथ अन्य सबूतों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने एक खुलासा किया कि मनोहर लाल धाकड़ को हाईवे के कुछ कर्मचारियों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। इन कर्मचारियों के पास तथाकथित सीसीटीवी फुटेज था और उनकी मांग पूरी न होने पर वीडियो वायरल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और ब्लैकमेलिंग के पहलू की भी पड़ताल कर रही है।