October 31, 2025

फिर उफनाई अलकनंदा…तत्पकुंड और घाटों तक पहुंचा नदी का पानी, यात्रियों की आवाजाही रोकी

बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी मंगलवार को एक बार फिर उफान पर आ गई। इससे बदरीनाथ धाम में नदी किनारे सभी घाटों और तप्तकुंड तक पानी आ गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने नदी किनारे के पूरे क्षेत्र को आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा नदी फिर उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। दोपहर से नदी का पानी तत्पकुंड के पास बह रहा है। वहीं, गांधी घाट, ब्रह्मकपाल के आसपास भी नदी का पानी बह रहा है। पुलिस ने तत्पकुंड सहित नदी किनारे के सभी घाटों व क्षेत्रों में किसी के भी जाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। साथ ही इन जगह पर एसडीआरएफ व पुलिस बल तैनात कर दिया है।

उधर, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत समिति के सचिव मदन मोहन कोठियाल का कहना है कि कार्यदायी संस्था और प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया कि रिवर फ्रंट के काम से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे खतरा हो सकता है। लेकिन समय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते यह स्थिति बनी है। तीन दिन पूर्व भी यहां ऐसी ही स्थिति बनी थी।

पिछले साल भी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने यहां निरीक्षण करने के बाद आश्वासन दिया था कि बरसात से पहले इसे ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन एक साल बाद भी स्थिति वैसी ही बनी हुई है। हालांकि जिला प्रशासन के प्रयासों से पिछले दिनों में मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन लगातार बारिश होने से नदी का बहाव तेज होता जा रहा है, इससे नीचे वाले क्षेत्रों को खतरा बना हुआ है।

बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते तत्पकुंड साहित नदी किनारे आजाही रोक दी गई है। जलस्तर घटने पर आवाजाही शुरू की जाएगी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.