सांसद बलूनी ने की जिलाधिकारियो से बात, अतिवृष्टि से हुए नुकशान को लेकर ली जानकारी
सांसद बलूनी ने जिलाधिकारियों से कहा था कि उन्हें निरंतर अतिवृष्टि के कारण हो रही है हानि एवं प्रशासनिक कार्रवाइयों से अवगत कराया जाए ।किन किन क्षेत्रों में सड़कें ,पुल ,संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं , पेयजल एवं विद्युत की लाइनें टूटी है, आवासीय भवन ,कृषि भूमि , पशुधन का कितना नुक़सान हुआ है और राहत बचाव कार्य किस तरह किया जा रहा है ।
आपदा एसआर जुड़े इन सारे विषयों पर प्रतिदिन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सांसद बलूनी ने अपेक्षा की । उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं की प्रशासन को त्वरित जानकारी प्राप्त करने का किस तरह का तंत्र कार्य करता है, इस पर भी सांसद हाल ने विस्तार से चर्चा की ।
श्री बलूनी ने इन सभी पहलुओं से उन्हें अवगत कराने हेतु कहा ताकि वह जन प्रतिनिधि होने के नाते इन घटनाओं से अवगत हो सकें । उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के समन्वय तथा घायलों के तात्कालिक उपचार और अस्पताल पहुँचाने की तैयारियों पर भी जिलाधिकारियों से चर्चा की।
