राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पू का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ वृहस्पतिवार देर रात हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 मामूली वोटों के अंतर से पारित,
Delhi, 04 July 2025,
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ वृहस्पतिवार देर रात हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के मामूली वोटों से पारित हो गया है। जो राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धि बताई जा रही है।
इस विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति के साइन के लिए भेजा दिया गया है। विधेयक पर मतदान के दौरान दो रिपब्लिकन सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर डेमोक्रेटिक पक्ष में मतदान किया. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने इस बिल के दोनों सदनों से पास होने पर खुशी जताई है और कहा कि मैंने लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी दिलाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बिल से बेहतर तोहफा नहीं हो सकता.
विधेयक के पारित होने के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर साइन करने की योजना बना रहे हैं. 4 जुलाई को हस्ताक्षर समारोह ऐसे वक्त में होगा, जब इस अवकाश के अवसर पर व्हाइट हाउस में पिकनिक का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले और उनको राष्ट्रपति बनाने में प्रमुख मददगार रहे कारोबारी एलन मस्क इस बिल का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे आर्थिक नुकसान होगा और देश के कारोबार ठप हो जाएंगे साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग पर भी असर, जो मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पू का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ वृहस्पतिवार देर रात हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 मामूली वोटों के अंतर से पारित,
President Donald Trump,s”One big beautiful bill,
