October 31, 2025

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला: 700 से ज्यादा ड्रोन, दर्जनों मिसाइलें और 10 बॉम्बर विमानों से किया हमला

Russia-Ukraine war, 13 July 2025,

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में रुस द्वारा 700 से ज्यादा ड्रोन, दर्जनों मिसाइलें और 10 बॉम्बर विमानों का इस्तेमाल किया गया।

जिसमें यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों, विशेष रूप से ल्वीव, लुत्स्क और चेर्निवत्सी जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले का उद्देश्य यूक्रेन के सैन्य हवाई अड्डों और अमेरिकी हथियारों से लैस सैन्य सुविधाओं को नष्ट करना था।

रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया कि, यह हमला यूक्रेन के सैन्य हवाई अड्डों और सैन्य-औद्योगिक परिसरों को लक्षित कर किया गया था, विशेष रूप से उन सुविधाओं को जहां अमेरिका द्वारा आपूर्ति किए गए हथियार रखे गए थे।रूस ने इस हमले में 728 ड्रोन, जिनमें से अधिकांश शाहेद ड्रोन थे और 13 मिसाइलें, जिनमें किन्जाल और इस्कंदर जैसी हाइपरसोनिक मिसाइलें शामिल थीं, इसके अलावा 10 रणनीतिक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम टीयू-95 और टीयू-160 शामिल थे।

बता दें, रूस का यह कदम यूक्रेन द्वारा 01 जून को रूसी हवाई अड्डों पर किए गए “ऑपरेशन स्पाइडर वेब” के जवाब में देखा जा रहा है। जिसमें यूक्रेन ने रूस के चार हवाई अड्डों पर ड्रोन हमले कर 41 युद्धक विमानों को नष्ट करने का दावा किया था।

यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 296 ड्रोन और 07 मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया। जबकि 415 अन्य ड्रोन रडार से गायब हो गए या जाम किए गए। इस हमले में लुत्स्क में एक व्यक्ति की मौत ड्रोन मलबे से हुई, जबकि कीव और अन्य क्षेत्रों में कई इमारतों में आग लग गई।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को “युद्ध की सबसे बड़ी हवाई बमबारी” करार दिया है। उन्होंने कहा है कि रूसी आतंक का हिस्सा है।

 

Israel-Hamas war, इजरायली सेना ने गाज़ा पट्टी पर एक और बड़ी एयरस्ट्राइक की है। इस ताज़ा हवाई हमले में आतंकियों के कंट्रोल और कमांड सेंटर से लेकर हथियार डिपो, सुरंगें और अन्य सेंटर शामिल हैं। हमले मे 28 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। जबकि हमास आतंकियों के 250 ठिकाने तबाह हो गए हैं।

हमले को लेकर इज़रायली सेना ने दावा किया, “आतंकवादी ठिकानों पर हमला” किया गया है। पिछले 48 घंटों में लगभग 250 ठिकानों पर हमले किए हैं, जिनमें, आतंकी लड़ाके, गोला-बारूद के भंडार, टैंक-रोधी मिसाइल लॉन्चिंग पॉइंट्स, स्नाइपर चौकियां, सुरंगें और हमास के अन्य सामर बुनियादी ढांचे तबाह हो गए हैं।

अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार इजरायली हमले में मध्य गाज़ा के दीर अल-बलाह इलाके में शुक्रवार देर रात 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं। वहीं नासिर अस्पताल ने बताया कि एक पेट्रोल पंप के पास हुए हमले में चार और लोग मारे गए। जबकि दक्षिणी गाज़ा से ही इस के खान यूनिस में किए गए हवाई हमलों में 15 लोगों की जान चली गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.