टिहरी बांध पुनर्वास में भूमि घोटाले की जांच की संस्तुति, जिलाधिकारी सख्त
 
        देहरादून में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान टिहरी बांध पुनर्वास से जुड़ी जमीन आवंटन में घोटालों की कई शिकायतें सामने आई हैं। पुलमा देवी, सुमेर चंद, हेमंत कुमार और अजय चौहान जैसे मामलों ने पुनर्वास विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने इन प्रकरणों को गंभीर मानते हुए सचिव सिंचाई विभाग को विस्तृत जांच की संस्तुति भेजी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि घोटाले में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
शिकायतों में दोहरी आवंटन, कब्जा विवाद, और भूमिधरी रिकॉर्ड में गड़बड़ियों के गंभीर मामले उजागर हुए हैं। प्रशासन ने इन सभी मामलों की विशेष जांच विजिलेंस या CBCID से कराने की संस्तुति शासन को भेज दी है ताकि भविष्य में ऐसे फर्जीवाड़ों की पुनरावृत्ति न हो और विस्थापितों को न्याय मिल सके।
 
                 
                 
                