December 17, 2025

अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया 10 शिकायतों का निस्तारण

Dehradun, 30 August 2025,

उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी की अध्यक्षता में पिछड़े वर्ग के लोगों संबंधित शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई। आयोग में कुल 10 शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई।

अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने सर्वप्रथम सरोज कुमार जनपद देहरादून के सामान वापस दिलाए जाने संबंधी शिकायती प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की ओर से एसएसआई उपस्थित रही। सुनवाई में मा० अध्यक्ष द्वारा विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि को प्रार्थी का सामान प्रतिवादी से तत्काल वापस दिलाए जाने के निर्देश दिए गए तथा कृत कार्यवाही से 15 दिन के भीतर मा० आयोग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। माया देवी हरिद्वार के ज्येष्ठता निर्धारण संबंधी प्रकरण पर आयोग के अध्यक्ष द्वारा निदेशक, कृषि, उत्तराखंड को सुनवाई में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था, किन्तु उनकी ओर से कोई सक्षम अधिकारी, उपस्थित न होने पर आयोग अध्यक्ष द्वारा रोष व्यक्त किया गया है। सक्षम अधिकारी को माया देवी के शिकायती प्रकरण पर सक्षम अधिकारी को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

सतबीर सिंह, उधम सिंह नगर के शिकायती प्रकरण पर विभाग द्वारा प्रेषित रिपोर्ट की छायाप्रति शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई गई तथा शिकायतकर्ता को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंहनगर से उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के संबंध में आपत्ति हो, तो वे लिखित रूप में आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें। मुस्ताक आलम, देहरादून के जी०पी०एफ० सुविधा का लाभ दिए जाने संबंधी प्रकरण पर महालेखाकार, उत्तराखण्ड, प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड पेयजल निगम, देहरादून, प्रमुख अभियंता, उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग, देहरादून को सुनवाई में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों को अध्यक्ष द्वारा प्रकरण का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। हेतराम, उधमसिंहनगर के भूमि संबंधी मामले में धोखाधड़ी संबंधी प्रकरण पर तहसीलदार, काशीपुर को तत्काल प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। रोहित शाक्या, देहरादून के बकाया भुगतान तथा सुरक्षा संबंधी शिकायती प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की ओर से उप निरीक्षक उपस्थित रहे तथा अध्यक्ष द्वारा विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि को तत्काल प्रार्थी को पैसा वापस दिलाए जाने के निर्देश दिए गए।

सुनवाई में आयोग के सचिव गोरधन सिंह, सदस्य विनोद नाथ, प्रहलाद चौधरी, सतीश पाल, महेन्द्र कुमार वर्मा, मोहब्बत सिंह नेगी, सज्जाद अहमद, कमलेश कुमार, चमन लाल तथा आयोग के कार्मिक मोहित, माया, गोपाल, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.