राहुल गांधी की हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग द्वारा गड़बड़ी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस:करीब 25 लाख वोट चोरी किए जाने का लगाया आरोप,
Delhi, 05 November 2025,
संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इन्दिरा भवन में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग द्वारा गड़बड़ी किए जाने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने बताया कि, कांग्रेस पार्टी की जांच में वोटर लिस्ट से जुड़ी भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। करीब 25 लाख वोट चोरी किए जाने का आरोप लगाया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्क्रीन पर प्रेजेंटेशन दिखाते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव आयोग की लापरवाही और साजिश के तहत वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े गए और असली मतदाताओं के नाम काटे गए। राहुल ने सबसे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का एक वीडियो दिखाया और कहा कि यह वीडियो इलेक्शन के दो दिन बाद का है। इसमें सीएम खुद ‘व्यवस्था’ का जिक्र कर रहे हैं। अब सवाल है कि ये ‘व्यवस्था’ आखिर है क्या? और उसी के बाद हरियाणा का नतीजा पूरी तरह बदल गया।’

राहुल गांधी ने स्क्रीन पर एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह हरियाणा की वोटर लिस्ट में पाई गई है। इस महिला ने कभी ‘स्वीटी’, कभी ‘सीमा’, तो कभी ‘सरस्वती’ नाम से वोट डाला। एक ही फोटो कई अलग-अलग नामों के साथ अलग-अलग बूथों में इस्तेमाल की गई। ये तो सिर्फ एक उदाहरण है,ऐसे हजारों फर्जी वोटर हरियाणा की लिस्ट में हैं।’ यह सुनियोजित साजिश है, जो लोकतंत्र की नींव पर हमला करती है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में भी होने की पूरी संभावना है। वोटर लिस्ट हमेशा चुनाव से ठीक पहले दी जाती है, ताकि लोगों को अपने नाम कटने का पता ही न चल सके। यही लोकतंत्र को खत्म करने की योजना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के पांच लोगों को पेश किया गया, जिन्होंने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। इन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने वोट दिया था, लेकिन इस बार सूची में उनका नाम ही नहीं मिला। राहुल गांधी ने कहा कि यह सब दिखाता है कि वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की जा रही है और आम लोगों का मताधिकार छीना जा रहा है। चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जब उसके पास डुप्लीकेट वोटर हटाने वाला सॉफ्टवेयर मौजूद है, तो उसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है? अगर आयोग के पास ईमानदारी है, तो वह जांच करे और सच्चाई देश के सामने लाए। वरना लोग यही मानेंगे कि यह सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है।
अंत में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक उठाएगी। उन्होंने युवाओं और मतदाताओं से अपील की कि यह किसी पार्टी की नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। अगर आज आप चुप रहे, तो कल आपका वोट और आपकी आवाज दोनों छिन जाएंगे।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है. मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100 फीसदी सबूत के साथ कर रहा हूं. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी।
