नारायणबगड़ के पास दर्दनाक हादसा, वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत
चमोली जिले के नारायणबगड़ स्थित मींग गदेरा के पास गड़कोट मोटर मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हैं।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चालक की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।
