जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट का हुआ खुलासा:विस्फोट में आतंकी हमले का हाथ नहीं,
Jammu-Kashmir, 15 November 2025,
बीते बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट हुआ था। इस दुर्घटना में पुलिस इंस्पेक्टर और मजिस्ट्रेट सहित 9 लोगों की मौत हुई जबकि 27 लोग घायल हुए थे। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है। मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि, इस विस्फोट में आतंकी हमले का हाथ नहीं है। विस्फोट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री एफएसएल की सैंपलिंग के दौरान हुआ था।
गृह मंत्रालय की प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ, जब पुलिस और फोरेंसिक टीम ‘सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल’ से जुड़े मामले में फरीदाबाद से जब्त कुल 360 किलो विस्फोटक सामग्री का नमूना ले रही थी। यह सामग्री एफआईआर नंबर 162/2025 के तहत बरामद की गई थी। विस्फोटक सामग्री अत्यंत संवेदनशील और अस्थिर थी। पिछले दो दिनों से लगातार इसकी सैंपलिंग की जा रही थी। उसी प्रक्रिया के दौरान बुधवार देर रात 11:20 बजे अचानक बड़ा विस्फोट हो गया।
इस हादसे में एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर, एक मजिस्ट्रेट और कुल 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकतर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक टीम के सदस्य शामिल हैं। पहली नजर में यह हादसा लगा, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, मामला और गंभीर होता गया। यह विस्फोट तब हुआ जब अधिकारी ‘सफेदपोश आतंकवाद’ से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल की जांच में बरामद किए गए विस्फोटकों का सैंपल निकाल रहे थे। घटना के समय स्थल पर स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम, फोरेंसिक टीम, मजिस्ट्रेट, क्राइम फोटोग्राफर, एक स्थानीय टेलर, कई पुलिस अधिकारी और नायब तहसीलदार मौजूद थे।उस समय सवाल उठाए गए कि, क्या यह सिर्फ एक आकस्मिक विस्फोट था या किसी गहरी साजिश का हिस्सा? अब विस्तृत जांच के बाद गृह मंत्रालय ने इन सवालों का खुलासा कर दिया है।
