November 25, 2025

पर्यटकों के लिए काम की खबर, मालरोड बैरियर में प्रवेश के लिए जल्द मिलेगी फास्ट टैग की सुविधा

मसूरी मालरोड में प्रवेश के लिए आने वाले समय में फास्ट टैग की सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो गया है। बैठक में 37 में से 35 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए हैं। साथ ही शहर के हुसैनगंज का नाम बदलकर कृष्णानगर करने का प्रस्ताव भी पास किया गया है।

नगर पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा टिहरी बस स्टैंड सिविल अस्पताल के पास पार्किंग निर्माण, मौसी फॉल का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य, झड़ीपानी प्राइमरी स्कूल की छत पर आंगनबाड़ी कक्ष का कार्य, बार्लोगंज सनातन मंदिर के पास पार्किंग कार्य, ओल्ड टिहरी बस अड्डे के पास पार्किंग निर्माण, रोपवे ट्रॉली के ठेका संचालन के लिए फिर से टेंडर, टाउन हॉल संचालन, लाइब्रेरी गाड़ीखाना कार पार्किंग की फिर से ई-निविदा निकालने, रोपवे ट्रॉली के पास म्यूजियम कैफेटेरिया को बाजार दर पर किराये पर देने, नगर पालिका के वार्डों में वेंडिंग जोन बनाने पर चर्चा की गई।

वहीं, मसूरी फिलिंग स्टेशन का किराया बाजार दरों पर करने, ओम फिलिंग स्टेशन के किराये पर चर्चा, किंग्रेग में पालिका की नौ दुकानें खाली होने पर उनको जरूरतमंदों को देने के प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सैनिक विश्राम गृह के लिए 2.5 बीघा डगलस डेल पर देने का प्रस्ताव का सभासद सचिन गुहेर ने विरोध किया। स्ट्रीट डॉग के लिए शेल्टर हाउस बनाने पर चर्चा की गई। पालिका के लिए कूड़ा निस्तारण के लिए वाहनों की खरीद पर बोर्ड बैठक में सहमति बनी है।
शहर में आवारा पशुओं के रजिस्ट्रेशन पर भी चर्चा

नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालयों को दो अलग-अलग फर्मों पर देने का मामला बैठक में आया लेकिन पालिकाध्यक्ष ने शौचालयों को एक ही फर्म को देने की बात सदन में रखी है, इस पर बोर्ड ने अपनी सहमति दी है। शहर में आवारा पशुओं के रजिस्ट्रेशन पर भी चर्चा हुई। स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका के प्रथम स्थान आने पर पुरस्कार में मिली 25 लाख की धनराशि को 50 फीसदी पर्यावरण मित्रों और 50 फीसदी ठोस अपशिष्ट पर खर्च करने पर सहमति बनी है।

पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए छह लाइनमैन की तैनाती, टाउन हॉल के संचालन के लिए आवश्यकता के तहत सामग्री खरीदने, पालिका के लिए स्काई लिफ्ट खरीदने, पालिका सभागार को सु-सज्जित करने, मालरोड बैरियर पर नए बूम बैरियर स्थापित करने के साथ ही मालरोड में फास्ट टैग और स्कैनिंग कैमरे स्थापित करने, सर्दियों में अलाव की लकड़ी खरीदने, पालिका क्षेत्र में सीसीटीवी स्थापित करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है।

बैठक में जून से सितंबर 2025 तक डीजल आपूर्ति के 13 लाख 79 हजार 807 रुपये का प्रस्ताव पास किया गया है। सभासद सचिन गुहेर ने कहा कि सैनिक विश्राम गृह के लिए भूमि देने के प्रस्ताव पर विरोध जताया। सभासद अमित भट्ट ने कहा कि पेट्रोल पंप के मामले को लेकर ईओ से जानकारी ली गई लेकिन जवाब नहीं मिल पाया है। इस अवसर पर सभासद पवन थलवाल, ईओ तनवीर मारवाह, ईओ रजनीश डोबरियाल, सभासद पंकज खत्री, रणवीर कंडारी, बबिता मल्ल, रुचिता गुप्ता, नीतू चौहान, गौरी थपलियाल, विशाल खरोला, कार्यालय अधीक्षक चंद्रप्रकाश बडोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

झूलाघर से बड़ा झूला हटाया जाएगा

बोर्ड बैठक में झूलाघर में बड़े झूले को हटाने का प्रस्ताव पास किया गया है। पालिकाध्यक्ष सकलानी ने बताया कि टाउन हॉल के रखरखाव का प्रस्ताव पास किया गया है। एमडीडीए की ओर से बनाए गए टाउन हॉल में तोड़फोड़ की गई है उसको ठीक किया जाएगा। वहीं, नगर पालिका ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि मालरोड के दोनो बैरियर पर फास्ट टैग की सुविधा दो माह के भीतर शुरू हो जाएगी। स्थानीय लोगों के लिए पास की सुविधा दी जाएगी। इससे पालिका की आय में बढ़ोतरी होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.