मोदी सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेता से मिलने से रोकती है: राहुल गांधी,
Delhi 04 December 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बृहस्पतिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई विशिष्ट विदेशी मेहमान भारत आते हैं तो भारत सरकार हमें मिलने नहीं दिया जाता है। और वह ( राहुल गांधी) विदेश जाते हैं तो सरकार की तरफ से कहा जाता है कि राहुल गांधी मुलाकात नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेता से मिलने से रोक रही है क्योंकि वह खुद को असुरक्षित महसूस करती है। राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से कहा, ”आमतौर पर यह परंपरा रही है कि जो विदेशी मेहमान भारत आते हैं उनकी नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है। यह अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय होता था और मनमोहन सिंह जी के समय भी होता था। आजकल यह होता है कि जब बाहर से कोई आता है या मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार सुझाव देती है कि बाहर से आने वाले अतिथि या उनके (राहुल के) बाहर जाने पर वहां के लोग नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलें। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि, हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं करती है। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें।
राहुल गांधी के इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने राहुल के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राजनीति को लेकर कभी गंभीर रहे ही नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि आज तक दुनिया में कोई ऐसा जिम्मेदार नेता नहीं देखा गया जो विदेश जाकर अपने ही देश की बुराई करता हो, लेकिन राहुल गांधी अक्सर विदेशी धरती पर जाकर भारत के लोकतंत्र को कोसते रहते हैं। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी सीरियस नहीं हैं और वे बेवजह के मुद्दों को तूल दे रहे हैं।
