देहरादून 24 जनवरी 2022,
शेयर बाजार: घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 57500 के भी नीचे बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था।
बीएसई सेंसेक्स 1545.67 अंक या 2.62% की गिरावट के साथ 57,491.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 468.05 अंक या 2.66 फीसदी कम होकर 17,149.10 पर बंद हुआ है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में वृद्धि के स्तर को लेकर अनिश्चितता से दुनियाभर के शेयर बाजारों में डर है। बजट से पूर्व सप्ताह में कारोबारियों को 26 जनवरी को तय संघीय ओपन मार्केट समिति की बैठक के नतीजों का इंतजार है।
रियल्टी, आईटी, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, बैंक, मेटल, मीडिया और फाइनेंस सर्विस आदि सेक्टर्स में गिरावट हुई है।