सांसद नरेश बंसल के नाम पर लिंकडिन पर फर्जी इंटर्नशिप पेज बनाकर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नाम पर लिंकडिन पर फर्जी इंटर्नशिप पेज बनाकर कई लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठग इसके माध्यम से 15 अगस्त को संसद भवन घुमाने और 26 जनवरी की परेड के टिकट दिलवाने का भी झांसा दे रहे हैं।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि लिंकडिन पर बने इंटर्नशिप पेज के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। सभी पहलुओं की जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी
