पं. ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में छात्र महासंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सचिव पद पर अभिषेक ने ही नामांकन किया। जिसके चलते उन्हें सचिव पद का निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया है। सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने परचम लहराया। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के डॉ. पी.द.ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के अमित काला ने बाजी मारी।
बुधवार को करीब 48 महाविद्यालयों के विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने छात्र महासंघ में मतदान किया। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से अमित काला और एनएसयूआई से मोहित कुमार जेठवान ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी से अनीता भंडारी और एनएसयूआई से रितिक कुमार ने नामांकन किया। महासचिव पद पर एबीवीपी से आदित्य भंडारी, एनएसयूआई से सुनील सिंह और रोहित राम ने निर्दलीय नामांकन किया। कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी से आर्यन और एनएसयूआई से टीषा ने नामाकंन किया।
सचिव पद पर एबीवीपी से अभिषेक निर्विरोध चुने गए। मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी प्रो. वीके गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के डॉ. पी.द.ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के अमित काला को 33 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई से पं. शिवराम राजकीय स्नोतकोत्तर महाविद्यालय त्यूनी के मोहित कुमार जेठवान को 12 वोट मिले। अमित ने उन्हें 21 वोटों से हरा दिया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर की अनीता भंडारी को 34 वोट मिले।
उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर हरिद्वार के रितिक को 11 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 23 वोटों से हराया। महासचिव पद पर एबीवीपी के धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के आदित्य सिंह भंडारी को 35 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली के सुनील सिंह को चार वोट और निर्दलीय प्रत्याशी पं. ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के रोहित राम को 8 वोट मिले।
आदित्य ने अपने प्रतिद्वंदीयों को हराकर महासचिव का पद अपने नाम किया। सचिव पद पर एबीवीपी के बलाजु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के अभिषेक निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी से राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के आर्यन को 35 और एनएसयूआई से राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल पौड़ी गढ़वाल की टीषा को 11 वोट मिले। आर्यन ने अपने प्रतिद्वंदी को 24 वोटों से हरा दिया।