Delhi , 20 Jun 2025,
तथाकथित सरकारी स्कूलों के निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए। एसीबी ने करीब 3 घंटे तक मनीष सिसोदिया से पूछताछ की। एसीबी ने उन्हें सरकारी स्कूलों में हुए निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में तलब किया था। एसीबी के ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि सिसोदिया सुबह 11 बजे एसीबी के समक्ष पेश हुए और 2:30 बजे चले गए। मामले में आगे की जांच जारी है। एसीबी ने मनीष सिसोदिया से हुई पूछताछ का खुलासा नहीं किया है।
मनीष सिसोदिया ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के सामने पेश होने से पहले मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि, केन्द्र सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। हमने उत्कृष्ट स्कूल बनाए। भाजपा सरकार स्कूलों के प्रबंधन में असफल है। मौजूदा समय में दिल्ली में जलभराव और बिजली कटौती की समस्याएं है। भाजपा महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने दावा किया कि इस मामले में कुछ भी नहीं निकलेगा। मैं इस मामले में एसीबी के समक्ष तथ्य रखूंगा।
बता दें भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया था। जैन 6 जून को एसीबी के समक्ष पेश हुए थे। सिसोदिया को पहले 9 जून को एसीबी के समक्ष पेश होना था, लेकिन उनके वकील ने एसीबी को सूचित किया कि वह कुछ कार्यक्रमों को लेकर व्यस्त हैं। आम आदमी पार्टी के शासन काल के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में किए गए दो हजार करोड़ रुपये निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में एसीबी ने 30 अप्रैल 2025 को प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी मामले में एसीबी ने नोटिस जारी किये थे।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र और दिल्ली में बीजेपी की सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ सैकड़ो झूठे मामले दर्ज करने सहित एक दशक से उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध चल रहा है। आतिशी ने कहा कि पिछले दस साल में भाजपा के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई, आयकर आईटी और दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं के खिलाफ सैकड़ो अधिक झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। लेकिन आज तक एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है।
(भाषा के सौजन्य)