दिल्ली , अडानी समूह की सोलर एनर्जी के खिलाफ अमेरिका में यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अमेरिकी निवेशकों के साथ फर्जीवाड़ा करने और अधिकारियों को घूस देने का आरोप लगाया है। यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी समूह के अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एज़्योर ग्लोबल लिमिटेड के प्रमुख सहयोगी अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। अडानी समूह से जुड़े इन लोगों के खिलाफ प्रतिभूति और वायर धोखाधड़ी और सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोपों से जुड़ी एक योजना में शामिल होने का आरोप है।
अमेरिका की यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा सोलर एनर्जी मामले में आरोप लगाए जाने पर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा कि अब यह अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडानी समूह ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। प्रेस वार्ता के दौरान पावर कट होने पर, कांग्रेस नेता ने चुटकियां लेते हुए कहा कि , अडानी पावर, मोदी पावर, पता नहीं यह कौन सी पावर है। लेकिन ये दोनों एक हैं। उन्होंने पीएम पर अडानी को अभियोजन से बचाने का आरोप लगाते हुए दावा किया अडानी जी 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं, लेकिन छूट जाते हैं क्योंकि पीएम उन्हें बचाते हैं। जब तक अडानी को गिरफ्तार कर पूछताछ नहीं की जाती, कोई भी जांच विश्वसनीय नहीं होगी।
वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी वही तीन शब्द दोहराते रहते हैं-अडानी, अंबानी, चोर। आज उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिजली गुल हो गई और इसके लिए भी उन्होंने अडानी और मोदी को जिम्मेदार ठहराया। यह कांग्रेस का कार्यालय है, उसकी बिजली है! मुझे लगता है कि उनके बगल में बैठे जयराम रमेश ने यह सोचकर बिजली काट दी होगी, ‘बहुत हो गया राहुल गांधी।
संबित पात्रा ने कहा कि भारत की अर्थ व्यवस्था अभी विश्व में चौथे नंबर पर है और बहुत जल्द की तीसरे नंबर पर आ जाएगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा , कांग्रेस भारत की आर्थिक तरक्की को देख नहीं पाती है। इसलिए विदेशी ताकतों से मिलकर भारत के बाजार पर हमला करवा रही है।