November 20, 2025

देहरादून की यातायात व्यवस्था को लेकर ADG LO ने ली महत्वपूर्ण बैठक दिए ये निर्देश

हरादून में अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ने देहरादून पुलिस कार्यालय में जनपद की यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में ट्रैफिक सिस्टम, उपलब्ध संसाधनों, फोर्स की कमी और लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रस्तुति में बताया गया कि इंटरसेप्टर वाहन, स्पीड रडार, ई-चालान मशीन और बॉडी वार्न कैमरा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, लेकिन वर्ष 2017 में 411 की तुलना में ट्रैफिक फोर्स घटकर अब 269 रह गई है, जिससे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पर्याप्त तैनाती संभव नहीं हो पा रही है।

2024–25 में जुलूस, रैलियों, वीआईपी मूवमेंट और मेलों की बढ़ी संख्या के चलते ट्रैफिक पुलिस पर अतिरिक्त दबाव रहा। इसके बावजूद पुलिस ने चालान, ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, नो हेलमेट, रेड लाइट जंप सहित लगभग सभी श्रेणियों में 2 से 6 गुना अधिक कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में 18% की कमी दर्ज की गई।

एडीजी के प्रमुख निर्देश:

  • ड्रंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीडिंग पर विशेष फोकस

  • स्पेशल फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन

  • थानेदारों को पीक आवर्स में स्वयं फील्ड में रहकर ट्रैफिक संचालन करने के निर्देश

  • नो-वेंडिंग जोन में सख्ती, बेसमेंट पार्किंग का सही उपयोग सुनिश्चित कराना

  • बॉटलनेक पॉइंट्स पर सुधारकारी कार्य तेज करना

  • रैलियों व आयोजनों की रियल-टाइम सूचना सोशल मीडिया और एफएम के माध्यम से आमजन तक पहुँचाना

  • निर्माण कार्य रात्रि में और विभागीय समन्वय के साथ कराना

  • ट्रैफिक पुलिस को आमजन के साथ संवाद बढ़ाने के निर्देश

बैठक में निदेशक यातायात, आईजी गढ़वाल, एसएसपी देहरादून सहित सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि नगर क्षेत्र के थाना प्रभारी VC के माध्यम से जुड़े।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.