October 31, 2025

आंगनबाड़ी वर्कर को समय पर मिलेगा मानदेय

प्रदेश में कार्यरत करीब 20 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब समय से वेतन मिल सकेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नौ सूत्री मांग पर सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

बीते दिवस आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका कर्मचारी यूनियन से जुड़ी पदाधिकारियों ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उन्हें कभी भी मानदेय समय पर

नहीं मिलता है। कभी दो माह तो कभी तीन माह बाद मानदेय जारी किया जाता है। इससे उन्हें घर परिवार चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अफसरों को इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अवगत कराया कि मार्च 2024 में हड़ताल के बाद मानदेय बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर तीन सचिवों की एक कमेटी बनाई गई थी, उसका निर्णय आज तक सामने नहीं आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कमेटी की संस्तुति पर शीघ्र मानदेय बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका के पदों पर पदोन्नति, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को ग्रेज्युटी का लाभ दिए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की। इसके अलावा जो आंगनबाड़ी भवन किराये पर चल रहे हैं, उनका किराया केन्द्र सरकार के शासनादेश के अनुसार दिए जाने, सही पोषण देश रोशन के अन्तर्गत पूर्व की भांति लाभार्थिकों को पोषण आहार देने, अन्य राज्यों की भांति ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश दिए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *