October 31, 2025

Atishi took oath as Chief Minister: Lieutenant Governor administered the oath: Five MLAs also took oath as ministers.

दिल्ली, आम आदमी पार्टी की विधायक दल नेता आतिशी ने आज शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें राजनिवास में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई है। आतिशी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के साथ ही पांच विधायकों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है। इसमें सौरभ भारद्वाज , कैलाश गहलोत, गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन का नाम शामिल है। मुकेश अहलावत इस कैबिनेट में एक नया चेहरा हैं।

कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक आयोजित की थी। जिसमें आतिशी को आम आदमी पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया था।

भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाली आतिशी तीसरी महिला नेता है। आतिशी पंजाबी राजपूत हैं। आतिशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। 8 जून 1981 को जन्मीं आतिशी के पिता विजय सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं।

Atishi took oath as Chief Minister: Lieutenant Governor administered the oath: Five MLAs also took oath as ministers.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.