11 May 2025,
दिल्ली , भारत-पाकिस्तान के बीच 07 मई से शुरू हुए युद्ध में शनिवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। शनिवार शाम को 05 बजे दोनों देशों के बीच युद्ध-विराम पर सहमति बन गई थी।भारत और पाकिस्तान सरकार की ओर से पुष्टि भी हुई। लेकिन शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर की घोषणा के कुछ घंटों के बाद पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलीबारी की है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ पाकिस्तान के युद्ध विराम की पुष्टि की है।पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान हमेशा क्षेत्रीय शांति का पक्षधर रहा है और संप्रभुता से समझौता किए बिना शांति की पहल करता रहेगा
वहीं भारत की तरफ से डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके युद्ध विराम की पुष्टि कर दी थी। बताया है कि आज शाम 5 बजे से दोनों देशों की तरफ ले गोलीबारी रोक दी गई है। इसके अलावा आगे की जानकारी सोमवार यानी 12 मई को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स देंगे। जिसमें हो सकता है कि दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते की डीटेल भी बताई जाए।
सोशल मीडिया पोस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस अहम घोषणा के साथ आई है जिसमें उन्होंने यह कहा था कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर के सीज़फायरलिए सहमत हो गए हैं। आधिकारिक हैंडल पर भारत-पाक के बीच युद्धविराम की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देश तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भारत पर किसी भी तरह का आतंकी हमला होता है। तो इसे युद्ध माना जाएगा। यानी भारत अब आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और हर एक हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा किए जाने के बाद पाकिस्तान फिर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान ने यु्द्ध विराम को तोड़ने की हरकत की है।
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलीबारी की है। हालांकि बीएसएफ ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है।
खबरों के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा किए जाने के बाद पाकिस्तान फिर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान ने यु्द्ध विराम को तोड़ने की हरकत की है। हालांकि बीएसएफ ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर की घोषणा के कुछ घंटों के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग की।
शनिवार रात क़रीब 11 बजे हुई इस स्पेशल ब्रीफिंग में विक्रम मिसरी ने कहा है कि पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों से हो रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था। पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की तरफ़ से इस समझौते का घोर उल्लंघन हो रहा है। मिसरी ने कहा कि भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण अत्यंत ही निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए ज़िम्मेदार है। ं