October 31, 2025

उत्तराखंड को विशेष केंद्रीय सहायता के लिए भाजपा ने जताया केंद्र का आभार

 

सासंद नरेश बंसल ने उत्तराखंड सरकार को विशेष सहायता हेतु ₹951 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान करने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय Narendra Modi का विशेष आभार प्रकट किया है।

 

सासंद नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को संवारने का काम कर रही।इसी क्रम मे केंद्र सरकार के इस अभूतपूर्व सहयोग से उत्तराखंड को विकास में नई गति मिलेगी और इस धनराशि का उपयोग प्रदेश के 42 विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किया जाएगा।

सासंद नरेश बंसल ने देवभूमि को यह सहायता स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman जी एवं मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami का आभार व्यक्त किया ।

 

भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केंद्र द्वारा उत्तराखण्ड को विशेष सहायता (ऋण) के लिए 951 करोड़ रूपये की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

 

भट्ट ने कहा कि पेयजल, मेडिकल, सड़क सहित अन्य जन सरोकारों से जुड़े महकमों के लिए धन आवंटन से यह योजनाएं गति पकड़ेगी। भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन मे राज्य मे विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ी है और उत्तराखंड आगामी दशक के सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा मे अग्रसर है। राज्य मे कनेक्टिविटी बढ़ी है जिसका असर स्वाभाविक तौर पर व्यावसायिक गतिविधियों पर पड़ा है और रोजगार के द्वार खुले है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.