BJP gets huge majority in Arunachal Pradesh assembly elections.
 
        इटानगर , 60 विधानसभा सीटों वाले पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना आज सुबह से शुरू हुई। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा ने एक बार फिर रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 60 में से 46 सीटों पर कब्जा कर किया है। अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी।
अरुणाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत हुई है. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 46 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 1 सीट जीती तो वहीं 8 सीटें अन्य ने जीतीं. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मैं चुनाव अभियान के माध्यम से भाजपा अरुणाचल प्रदेश के असाधारण कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा. यह सराहनीय है कि वे पूरे राज्य में कैसे गए और लोगों से जुड़े।
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर में स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया है।
बता दें कि 2014 में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 42 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि भाजपा सिर्फ 11 सीटें ही जीत सकी थी। 2019 के चुनाव से अरुणाचल में कांग्रेस कमजोर और बीजेपी मजबूत होती गई।
BJP gets huge majority in Arunachal Pradesh assembly elections.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                