BJP returns to power, both democracy and the Constitution will be in danger. Mallikarjun Kharge
ओडिशा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा के बालासोर संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में लौटती है, तो लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में पड़ जाएंगे। खड़गे ने अपने संबोधन में जनता’ को आगाह किया कि, इस चुनाव में अगर आप बीजेपी को नहीं हराते हैं, तो हमारा संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में पड़ जाएंगे, साथ ही आपका भविष्य भी। उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजातियां और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए देश की आरक्षण नीति खतरे में पड़ जाएगी। मौजूदा शासन में युवा सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। बेरोजगारी की दर बहुत अधिक है और पूरे देश में संकट है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों के प्रति उदासीन हैं। उनका एकमात्र ध्यान सत्ता बरकरार रखने पर है।
पीएम मोदी के अधूरे वादों पर सवाल उठाते हुए खड़गे ने कहा, ”मोदी ने काला धन वापस लाकर हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने, किसानों की आय दोगुनी करने और हर साल रोजगार के दो करोड़ अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया था। क्या ये वादे पूरे किए गए?
कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर में हालात से निपटने के तरीके पर भी निराशा व्यक्त की और प्रधानमंत्री पर स्थिति की उपेक्षा करने और राजनीतिक हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।
