बिहार , कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने आज बिहार के भागलपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, लोकसभा आम चुनाव 2024 का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। बीजेपी -आरएसएस के लोग लोकतंत्र और संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के लोग इसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, प्रधानमंत्री मोदी के नये भारत में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी आमदनी 100 रुपए से कम है। केन्द्र सरकार ने अंबानी-अडानी को देश का पूरा धन दिया है। प्रधानमंत्री ने अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है। इंडिया गठबंधन ने निर्णय लिया है। जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अमीरों को दिया उतना ही पैसा इंडिया गठबंधन गरीबों को देने जा रही है। महालक्ष्मी योजना के माध्यम से हर परिवार में एक महिला चुनी जाएगी। उस महिला के बैंक खाते में हर साल 1 लाख, हर महीने 8500 रुपए डाल दिए जाएंगे। पैसा महिला के अकाउंट में सीधा जाएगा।
राहुल ने कहा प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर और सरकार में ये नौकरी मिलेगी। जो एक साल में बेहतर काम करेंगे उनको परमानेंट रखा जाएगा। कांग्रेस पार्टी किसानों का कर्जा माफ करेगी। अभी किसानों को अनाज का सही दाम नहीं मिलता है।उनकी ये मांग पूरी करेंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य उन्हें हमारी सरकार देगी।
अग्नीवीर का हवाला देकर राहुल बोले, प्रधानमंत्री मोदी , सेना और हिंदुस्तान के खिलाफ अग्नीवीर योजना लायें है। इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो इस अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक देंगे। दो अलग-अलग तरह के जवान हमें नहीं चाहिए। जो पहले होता था वहीं आगे होगा।
BJP-RSS people are trying to change democracy and Constitution: Rahul Gandhi.