देहरादून, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 114वें संस्करण का दूरदर्शन, प्रसार भारती और आल इंडिया रेडियो , विभिन्न टीवी चैनल में प्रसारण हुआ। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए इस लोकप्रिय कार्यक्रम को 10 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं और पिछले एक दशक में करोड़ों की संख्या में देशवासी इस कार्यक्रम से जुड़े हैं।
आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिएट इन इंडिया, मेक इन इंडिया, स्थानीय उत्पादों के प्रयोग एवं उनके प्रचार-प्रसार जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने झाला (उत्तरकाशी) में ग्रामवासियों द्वारा चलाए जा रहे ‘ थैंक्यू नेचर ‘ अभियान का अनुसरण करने की अपील भी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘थैंक्यू नेचर’ अभियान अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है, साथ ही उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील किया कि आप भी इस अभियान से जुड़कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं एवं प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें।
Express your gratitude towards nature by joining the ‘Thank You Nature’ campaign: Chief Minister Pushkar Singh Dhami.