प्रदेश में तीन सौ पुलों की वहन क्षमता बढ़ेगी। इन पुलों को बी से ए श्रेणी में बदला जाएगा। कैबिनेट ने इन पुलों के अध्ययन के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई के गठन की मंजूरी दी है।
कैबिनेट में आए प्रस्ताव के मुताबिक पुलों की वहन क्षमता बढ़ाने के लिए परियोजना प्रबंध इकाई का गठन किया जाएगा। इसमें 49 अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे। जो पुलों के अध्ययन के बाद इसकी वहन क्षमता बढ़ाने की सिफारिश करेंगे। प्रदेश में कई पुलों की वहन क्षमता कम है।
ऐसे में इन पुलों से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है। पुलों की वहन क्षमता बढ़ने से इन पुलों से भारी वाहन गुजर सकेंगे।