जिले में अतिक्रमण कर नदियों की जद में बने रिजॉर्ट आपके लिए सुरक्षित नहीं हैं। यहां रुके तो आपकी जान माल को नुकसान हो सकता है। बहुत जल्द इस तरह की चेतावनी बुकिंग वेबसाइटों पर देखने को मिलेगी। पर्यटकों को आगाह करते हुए इस चेतावनी को प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा। यह व्यवस्था प्रशासन इन रिजॉर्ट पर कार्रवाई से पहले करेगा। ताकि, अतिक्रमणकारियों के कारोबार चोट कर उनके हौसले पस्त किए जा सकें।
गत 15 व 16 सितंबर की रात दून घाटी में अतिवृष्टि से भयंकर आपदा आई थी। इससे देहरादून के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ। मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी के किनारे बनी सड़क का बड़ा हिस्सा भी बह गया। ऐसे में जब प्रशासन ने जांच की तो पता चला कि यहां पर एक रिजॉर्ट नदी की धारा को मोड़कर बनाया गया है।
इसके कारण नदी का पानी मलबे समेत सड़क से टकराया और इसे अपने साथ बहा ले गया। इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस क्षेत्र के साथ-साथ देहरादून के आसपास बने सभी रिजॉर्ट की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच में यदि पाया गया कि संबंधित रिजॉर्ट अतिक्रमण कर बनाया गया है तो उसके खिलाफ एमडीडीए को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
 
		