09 फरवरी 2025,
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर के बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में अचानक मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 से ज़्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में कुछ सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, फरार नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बस्तर पुलिस ने मुठभेड़ में 12 नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।