November 1, 2025

Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the grand road show

देहरादून, आज ‘नारी शक्ति महोत्सव’ के अंतर्गत देहरादून में आयोजित त्यागी रोड से लेकर बन्नू स्कूल मैदान तक भव्य रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। रोड़ शो में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं, क्षेत्रीय जनता मुख्यमंत्री ने बन्नू स्कूल मैदान में जनसभा में ₹1055.57 करोड़ की कुल 600 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण से लेकर विकसित उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए प्रत्येक विभाग के स्तर से महिलाओं को केंद्रित करते हुए कार्य रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह महिला सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम हमारी सरकार के सशक्त मातृशक्ति सशक्त राज्य के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।

श्री धामी ने कहा कि, हमारी मातृशक्ति के पास कौशल की कोई कमी नही है और यही कौशल उन्हें स्वरोजगार, रोजगार व आर्थिक शक्ति प्रदान कर रहा है। हमारी सरकार मातृशक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण व विकास में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है।

अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सहदेव सिंह पुंडीर, सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.