मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पर्यटन नगरी नैनीताल में आयोजित भव्य विंटर कार्निवाल में प्रतिभाग कर शीतकालीन पर्यटन को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव है और इससे राज्य में रोजगार, स्वरोजगार तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल विंटर कार्निवाल “विकास भी–विरासत भी” की सोच को साकार करते हुए उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा आह्वान से राज्य में पर्यटन गतिविधियों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिससे युवाओं को ट्रेकिंग गाइड, होम-स्टे, होटल और अन्य पर्यटन क्षेत्रों में रोजगार मिल रहा है और पलायन में कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस कार्निवाल से लोक कलाकारों, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और स्थानीय उत्पादों को नया बाजार मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नैनीताल जनपद में 121 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास का उल्लेख करते हुए कहा कि जिला निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सात वर्षों बाद इतने भव्य रूप में आयोजित यह विंटर कार्निवाल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, बोट रेस, झांकियों, लाइट एंड साउंड शो, ट्रेकिंग, एस्ट्रो टूरिज्म और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ धार्मिक, साहसिक, वेलनेस, फिल्म और वेडिंग टूरिज्म को भी बढ़ावा दे रही है। साथ ही “शीतकालीन यात्रा”, “वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल”, होम-स्टे योजना, हाउस ऑफ हिमालयाज, और स्थानीय उत्पाद आधारित योजनाओं से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के उनके सपने को आगे बढ़ाते हुए सरकार विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और पारदर्शिता के साथ राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।
