चमोली मे यहाँ फटा बादल
 
        चमोली में भारी बारिश के कारण हाईवे जगह-जगह बंद है वहीं चमोली के देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव मोपाटा में भूस्खलन की जद में आने से पति-पत्नी मलबे में दब गई , दो अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वही मलवे में दबने से 15 – 20 पशु में मलवे में दबे है।
 
  
 
चमोली में नंदप्रयाग , कमेड़ा ,भनेरपानी ,पागलनाला, गुलाकोटी ,और ग्वालदम हाईवे सिमलसेंण और कुलसारी के पास फिलहाल बन्द है। हाईवे को BRO के द्वारा सुचारू करने का काम किया जा रहा है।

 
                         
                 
                 
                