November 10, 2025

परिवारवाद को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर निशाना साधा: कहा कि इस बेईमान सरकार को बदल देना है। तभी बिहार में माई बहन मान योजना लागू होगी: तेजस्वी यादव,

Bihar, 09 November 2025,

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है।चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दिन रविवार को सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं एवं रैलियों को संबोधित किया।।

काराकाट के संझौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बेईमान सरकार को बदल देना है। तभी बिहार में माई बहन मान योजना लागू होगी और 14 जनवरी को बिहार के सभी महिलाओं के खाते में तीस तीस हजार रुपए भेज दिया जाएगा। वहीं गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए कर दी जाएगी। पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया जाएगा और यह सब तभी संभव है कि आप लोग एक बार तेजस्वी यादव को मौका दे।

तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि, प्रधानमंत्री गुजरात में फैक्ट्री की उम्र में उबात करते हैं क्या? बिहार में कट्टा की बात कर रहे हैं? हिसाब दें। बता दें कि राजद की ओर से आए दिन वीडियो ट्विट कर आशंका जताई जा रही है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो रहा है। इसको लेकर तेजस्वी ने चुनाव आयोग से भी जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि जो पर्चियाँ और वीवीपीएटी मिली हैं, वे कैसे बाहर आईं, और कहा कि कई जगहों के सीसीटीवी रिकॉर्ड गायब करने जैसी गंभीर घटनाएँ सामने आ रही हैं। उनकी पार्टी ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से भी चिंता जताई है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग से इन घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि वोट चोरी की किसी भी कोशिश को संभव नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि जनता उन्हें पूरा वोट दे रही है।

*परिवारवाद को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने रोहतास के विक्रमगंज, नोखा, और करगहर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने साल 2005 से बिहार में विकास की नई शुरुआत की थी, जब राज्य पूरी तरह बदहाली में था। उन्होंने याद दिलाया कि पहले के शासनकाल में न तो सड़कें थीं, न कानून-व्यवस्था, और लोग शाम ढलते ही घरों से निकलने से डरते थे।

उन्होंने कहा कि पहले सत्ता में रहने वालों ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया, राज्य के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया और सरकार को परिवार तक सीमित कर दिया। उन्होंने कहा कि आज वही लोग फिर से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। अब जनता जानती है कि किसने विकास किया और किसने सिर्फ नारे दिए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश ने जनसभाओं में कहा कि हमने बिहार को अंधकार से निकालकर शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया ताकि लोग सम्मान के साथ जीवन जी सकें। 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था को सुधारने को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, “हमने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, पुलिस की जिम्मेदारी तय की और लोगों को भरोसा दिलाया कि अब बिहार में कानून का राज होगा। एनडीए के शासनकाल में लोग बेखौफ होकर यात्रा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा ‘विकास के साथ न्याय’ के सिद्धांत पर काम किया है। हमने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को सशक्त किया है। पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जिससे वे निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बन सकीं। सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया गया।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनावी शोर आज, रविवार 9 नवंबर 2025 शाम 6 बजे थम गया। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.