November 1, 2025

Collision between goods train and Sealdah Kanchenjunga Express: death toll 9 and number of injured 25.Collision between goods train and Sealdah Kanchenjunga Express: death toll 9 and number of injured 25.

पश्चिम बंगाल में रानीपतरा रेलवे स्टेशन और चत्तर हाट जंक्शन के बीच आज सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस में टक्कर हो गई। दुर्घटना का कारण स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली का खराब होना बताया गया है।

दुर्घटना के बारे में रेलवे के सूत्रों ने बताया कि, “ट्रेन संख्या 13174 सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी स्टेशन से रवाना हुई थी और रानीपतरा रेलवे स्टेशन और चत्तर हाट के बीच एक स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के खराब होने के कारण सिग्नल के नजदीक बीच रुक गई।

उन्होंने कहा, “जीएफसीजे नामक एक मालगाड़ी लगभग उसी समय रंगापानी से रवाना हुई और सिग्नल मिलने के इंतजार में खड़ी 13174 नंबर ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। जिसके परिणामस्वरूप गार्ड का डिब्बा, दो पार्सल डिब्बे और एक सामान्य डिब्बा रेल पटरी से उतर गये।” रेलवे बोर्ड ने अपने शुरुआती बयान में कहा कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल का उल्लंघन किया था। अधिकारिक सूत्रों ने हादसे में मरने वालों की संख्या 9 और घायलों की संख्या 25 बताई है। दुर्घटना में मालगाड़ी के चालक की मौत हो गई है।

रेलवे सूत्रों ने कहा कि जांच से ही रेल दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा । वहीं लोको पायलट संगठन ने रेलवे के इस बयान पर सवाल उठाया है कि चालक ने रेल सिग्नल का उल्लंघन किया। भारतीय रेलवे लोको रनिंगमैन संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पांधी ने कहा, “लोको पायलट की मृत्यु हो जाने और सीआरएस जांच लंबित होने के बाद लोको पायलट को ही जिम्मेदार घोषित करना अत्यंत आपत्तिजनक है।

Collision between goods train and Sealdah Kanchenjunga Express: death toll 9 and number of injured 25.Collision between goods train and Sealdah Kanchenjunga Express: death toll 9 and number of injured 25.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.