दिल्ली , जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चिंता जताते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में नई सरकार आने के बाद पिछले 49 दिनों में 14 आतंकी हमले हुए हैं जिनमें 15 जवानों की शहादत हुई है जो देश के लिए बहुत चिंता की बात है।
प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक जवान की शहादत और चार जवानों के घायल होने पर दुख जताया है। कहा कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से अबतक केंद्र- शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में करीब 14 आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इन आतंकवादी हमलों में 15 जवानों की शहादत हुई जो देश के लिए चिंता की बात है। प्रियंका गांधी ने ‘आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत बताई है।
सोशल मीडिया ‘एक्स’ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक पोस्ट में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
Congress General Secretary Priyanka Gandhi expressed concern over increasing terrorist incidents in Jammu and Kashmir.