December 19, 2025

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाई प्रोफाइल वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन किया

दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो के बाद हाई प्रोफाइल वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने नामांकन से पहले कहा- जब मैं 17 साल की थी, तब मैंने पहली बार पिता के लिए 1989 में कैंपेन किया था। तब से इन 35 साल के दौरान मां, भाई के लिए वोट मांगें। अब पहली बार खुद के लिए समर्थन मांग रही हूं। प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड देश का ऐसा क्षेत्र है जहां से 2 सांसद हैं। एक आधिकारिक सांसद और दूसरा अनौपचारिक सांसद। दोनों वायनाड के लिए काम करेंगे।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने वायनाड उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला प्रियंका गांधी के साथ है।

लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना और वायनाड छोड़ दी। वायनाड में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवबंर को नतीजे आएंगे।

Congress General Secretary Priyanka Gandhi filed her nomination from the high profile Wayanad Lok Sabha seat.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.