Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Congress leaders expressed a strong reaction on the freezing of the bank account of the Congress party and the transfer of Rs 115 crore. - Separato Spot Witness Times
Uncategorized राजनीतिक

Congress leaders expressed a strong reaction on the freezing of the bank account of the Congress party and the transfer of Rs 115 crore.

दिल्ली, आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता फ्रीज करने के साथ ही 115 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत पूरी दुनिया में लोकतंत्र, मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता है। किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक होता है। सभी के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड होनी चाहिए, समान अवसर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भारत की छवि थी उस पर प्रश्न चिन्ह उठ गया है. हम बराबरी से चुनाव ना लड़ पाएं इसलिए खाते सीज कर दिए हैं. एक राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न कर खतरनाक खेल खेला गया है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। खाता फ्रीज करना सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है। बीजेपी ने खुद हजारों करोड़ भर लिए और हमारे बैक अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं।

सोनिया गांधी ने कहा कि जो मुद्दा हमने उठाया है वो बहुत अहम है। ये मुद्दा सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। भाजपा सरकार की विपक्षी दलों को डराने-धमकाने की कार्रवाई अलोकतांत्रिक है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता फ्रीज करने और 115 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने से हम अपना प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं। बीजेपी सहित कोई भी राजनीतिक दल आयकर नहीं देता है। आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के 11 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है। क्यों?ये कहां का लोकतंत्र है। अगर आप (जनता) हमें समर्थन नहीं देंगे तो न लोकतंत्र रहेगा न हम और न आप।उन्होंने कहा कि ग्रहणाधिकार इस तरह से चिह्नित किया गया था कि इसने न केवल 210 करोड़ रुपये सील कर दिए, बल्कि कांग्रेस को अपनी जमा राशि 285 करोड़ रुपये का उपयोग करने से भी रोक दिया। भाजपा सरकार ने इसने मुख्य विपक्षी दलों के आर्थिक ढांचे को लगभग पंगु बना दिया है। जो गैर लोकतांत्रिक है।

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि बैंक खातों के बिना हम कैसे चुनाव लड़ेंगे. आप सोचिए आपके अकाउंट बंद हो जाए, एटीएम बंद हो जाए तो आप कैसे सरवाइव करेंगे। हम ना प्रचार कर सकते हैं, ना ट्रेवल कर सकते हैं, ना नेताओं को पैसे दे सकते हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनावी दौर में, ये सब करना दिखाता है कि वो कांग्रेस को चुनाव ही नहीं लड़ने देना चाहते हैं। इस समय कांग्रेस के सारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं, कांग्रेस के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिशन ने चुप्पी साध ली। देश की सारी संवैधानिक संस्थाएं चुप हैं।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते करीब एक महीने पहले फ्रीज कर दिए गए। कांग्रेस को देश की 20% जनता वोट देती है, लेकिन आज हम रेल टिकट नहीं खरीद सकते, हम विज्ञापन नहीं दे सकते। उन्होंने बताया कि, सात साल पहले के 14 लाख रुपए का मामले में अब 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है, जिसपर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लग सकता है। ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। हमारे खाते फ्रीज नहीं किए बल्कि लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है।

Related posts

उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही पिछले छह माह से लंदन जैसे महंगे शहर में पत्नी सहित रह रहा है। ये मामला उत्तराखंड विधान सभा सत्र में जमकर गूंजा

Dharmpal Singh Rawat

धामी सरकार को केंद्र से मिले इतने करोड़

Dharmpal Singh Rawat

2022 की भेजी कार्यकारिणी मंजूर नहीं करोगे, जिन्हे जिम्मेदारी दी उन्हें भी हटा दिया, ऐसे जीतोगे उत्तराखंड

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment