हिमाचल प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के आरक्षण के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि, क्या ब्राह्मण, बनियों में गरीब नहीं होते, क्या उनके बच्चों को भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए? प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आर्थिक रूप से कमजोर संवर्णो की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। जबकि हमारी सरकार ने गरीब सवर्ण परिवार के बच्चों को भी ईडब्ल्यूएस के तहत 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले ओबीसी का आरक्षण खत्म करके मुस्लिमों को दे देना चाहते हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक में ऐसा करके भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले इसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। लेकिन कहा कि हमारी सरकार में ऐसा कभी नहीं हो सकता। हम दलितों, पिछड़ों का हक नहीं छिनने देंगे।
प्रधानमंत्री ने जनसभा में पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किये जाने के मामले में ममता बनर्जी पर सीधा हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले ही वहां कोलकाता हाईकोर्ट ने 77 मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हिमाचल के लोगों से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में एक लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया।
Congress people want to end OBC reservation and give it to Muslims. Prime Minister Narendra Modi.